हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। मैच समय से प्रारंभ नहीं हो सका है।
बारिश अभी भी जारी है और मैदान पर कवर मौजूद हैं।
पुणे के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम जब मैदान पर क्षेत्ररक्षण करने उतरी तभी अचानक से बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच प्रारंभ नहीं हो सका।
कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू होने की संभावना बनी, लेकिन इसी बीच एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी।
पुणे का यह पहला आईपीएल है और वह अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं हैदराबाद लगतार तीन मैच जीत कर मैदान में उतरी है।
पुणे ने अपनी टीम में एल्बी र्मोकेल की जगह मिशेल मार्श को शामिल किया है। टीम में अंकित शर्मा की जगह अशोक डिंडा को जगह मिली है।
हैदराबाद की टीम में आशीष नेहरा ने चोट के बाद वापसी की है। उन्हें बरेंदर सरन की जगह टीम में शामिल किया गया है।