होबार्ट, 14 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से निर्वासित चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि वह राष्ट्रीय टीम में वापस जगह पाने के लिए इस साल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के बारे में विचार कर रहे हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबासाइट के अनुसार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले साल पीटरसन को विवादास्पद तरीके से राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया था। तब से पीटरसन दुनिया भर में आयोजित होने वाली विभिन्न टी-20 लीगों में खेल रहे हैं।
ईसीबी में हालांकि नेतृत्व परिवर्तन ने पीटरसन की वापसी की उम्मीद जगा दी है। टॉम हैरिसन ईसीबी में डेविड कोलियर की जगह नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे और कोलीन ग्रेव्स मई से जाइल्स क्लार्क की जगह अध्यक्ष पद संभालेंगे।
पीटरसन के अनुसार इंग्लिश काउंटी में खेलने के लिए वह इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं लेने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं। आईपीएल में पीटरसन को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलना है।
इंग्लैंड के समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ में शनिवार को छपी एक रपट के अनुसार छह काउंटी टीमों ने पीटरसन में अपनी दिलचस्पी भी जताई है।
पीटरसन ने इंग्लैंड की ओर से 104 टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए हैं जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उनके नाम 136 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 4440 रन भी हैं।