मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में गुजरात लॉयन्स के कप्तान सुरेश रैना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले जीत इस मैच में आई हैं।
गुजरात ने अभी तक खेले गए अपने दोनों मैचों किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिग पुणे सुपराएंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी।
वहीं, मुंबई को अपने पहले मैच में पुणे ने हराया था। दूसरे मैच में उसने हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर वापसी की थी।
गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। रविन्द्र जडेजा की जगह टीम में धवल कुलकर्णी को चुना गया है। जडेजा की आज शादी है, जिसके कारण वह इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
मुंबई की टीम में जगदीश सुचिथ की जगह हार्दिक पंड्या के भाई कुणाल पंड्या को टीम में जगह मिली है।
टीमें :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, अंबाती रायडू, केरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, कुणाल पंड्या, टिम साउदी, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह।
गुजरात लॉयन्स : सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वान ब्रावो, आकाशदीप नाथ, धवल कुलकर्णी, जेम्स फॉक्नर, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, प्रवीण ताम्बे।