मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में रविवार का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी कोशिश सत्र की पहली जीत हासिल करने की होगी।
मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, किंग्स इलेवन को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 26 रनों से हार मिली।
किंग्स इलेवन की ताकत ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, मिशेल जानसन जैसे बड़े खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।
दूसरी ओर, मेजबान टीम मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे बड़ी उम्मीद हैं। रोहित ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा एरॉन फिंच, अंबाती रायडू और आदित्य तारे से भी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुंबई इंडियंस के सामने गेंदबाजी भी एक चुनौती है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई नजर आई।
टीम के सबसे बड़े गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने चार ओवरों में 27 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। इसके अलावा हरभजन सिंह, कोरे एंडरसन, प्रज्ञान ओझा, जसप्रीत बुमराह ने भी निराश किया।
किंग्स इलेवन के पास मिशेल जानसन के रूप में एक बड़ा गेंदबाज मौजूद है। साथ ही संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल आदि भी जानसन का अच्छा साथ देने की क्षमता रखते हैं।
टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), एरॉन फिंच, अंबाती रायडू, आदित्य तारे, कोरे एंडरसन, कीरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रज्ञान ओझा, श्रेयष गोपाल, लेंडल सिमंस, उनमुक्त चंद, पार्थिव पटेल, जोस हाजेलवुड, मार्चेंट डी लेंज, पवन सुयाल, मिशेल मैक्लेनागान, अभिमन्यु मिथुन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नीतिश राणा, सिदेश लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीशा सुचित।
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, करनवीर सिंह, मनन वोहरा, थिसारा परेरा, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, बियुरन हेंड्रिक्स, गुरकीरत सिंह, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नायक, योगेश गोल्वाल्कर।