तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर (आईएएनएस)। प्रयोग के तौर पर शुरू की गई एक उच्च तकनीकी स्कूल परियोजना से केरल में 8वीं से 12वीं तक 45,000 कक्षाओं को लाभ होगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री सी. रविंद्रनाथ ने कहा, “इस परियोजना का लक्ष्य केरल में शिक्षा क्षेत्र को पूर्णरूपेण डिजिटल बनाना है।”
प्रयोग के तौर पर परियोजना केरल के अलपुझा, पुथुकड, कोझिकोड उत्तर और थलीपरम्बा में चल रही है।
रवीन्द्रनाथ ने कहा कि परियोजना आधारभूत संरचना, पाठ्यपुस्तकों, सीखने की सामग्री, शिक्षक प्रशिक्षण, विवरण पुस्तिकाओं, निगरानी और मूल्यांकन में व्यापक सुधार पर ध्यान देती है।
आईटी स्कूल परियोजना के कार्यकारी निदेशक के. अनवर सादात के अनुसार, कक्षाओं की स्थापना और कंप्यूटर लैब को उच्च प्रौद्योगिकी से लैस करने के लिए स्कूलों को मूलभत सुविधाएं प्रदान करना होगा।