कोलकाता, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। होटल लीलावेंचर ने मंगलवार को कहा कि आईटीसी लि. ने उसके खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के समक्ष कथित ‘उत्पीड़न और कुप्रबंधन’ को लेकर एक याचिका दायर की है।
कोलकाता, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। होटल लीलावेंचर ने मंगलवार को कहा कि आईटीसी लि. ने उसके खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ के समक्ष कथित ‘उत्पीड़न और कुप्रबंधन’ को लेकर एक याचिका दायर की है।
कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि आईटीसी ने 22 अप्रैल 2019 को कंपनी के खिलाफ उत्पीड़न और कुप्रबंधन को लेकर एक याचिका दायर की है, तथा तुरंत सुनवाई और 10 फीसदी न्यूनतम शेयरधारिता की सीमा रेखा में छूट की मांग करते हुए दो याचिकाएं दाखिल की है।”
एनसीएलटी की पीठ इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी।
नवीनतम सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीसी के पास वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक होटल लीलावेंचर में कुल 7.92 फीसदी हिस्सेदारी थी।