नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। आईटीसी की खाद्य इकाई ने गुरुवार को यहां अपनी ‘बी नेचुरल’ फल जूस की प्रथम क्षेत्रीय किस्म ‘बी नेचुरल पंजाब दा किन्नू’ लांच किया।
कंपनी ने कहा कि यह बी नेचुरल फल पेय श्रंखला की नौवीं किस्म है।
आईटीसी फूड डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएल राजेश ने कहा, “आईटीसी लगातार कृषि उत्पादों को बढ़ावा देती रहती है। बी नेचुरल पंजाब दा किन्नू इस दिशा में ताजातरीन कदम है।”
उन्होंने कहा, “यह पारंपरिक क्षेत्रीय फलों को सामने लाएगा।”
आईटीसी ने कहा कि किन्नू हासिल करने और उसका प्रसंस्करण करने के लिए उसने पंजाब एग्रो जूस लिमिटेड (पीएजेएल) के साथ साझेदारी की है। किन्नू पंजाब में नवंबर और मार्च के बीच फलता है।
कंपनी ने कहा कि यह जूस पंजाब, चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी आधुनिक और साधारण दुकानों में उपलब्ध होगा। इसके 200 मिलीलीटर पैक की कीमत 20 रुपये और एक लीटर पैक की कीमत 99 रुपये होगी।
कंपनी ने बी नेचुरल जूस गत वर्ष लांच की थी। ताजा नौवीं किस्म के लिए फल जहां पंजाब से लिए जाएंगे, वहीं इसका प्रस्करण और पैकेजिंग आईटीसी के बेंगलुरू स्थित संयंत्र में होगा।