ज्यूरिख, 3 अगस्त (आईएएनएस)। फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की पदेन सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
ब्लाटर फीफा अध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं, हालांकि अगले वर्ष फरवरी में नए अध्यक्ष का चयन होने तक वह पद पर बने रहेंगे।
वेबसाइट ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ के अनुसार, ब्लाटर को कुआलालंपुर में इस समय जारी आईओसी सत्र के दौरान एक दर्जन अन्य सदस्यों के साथ अगले आठ वर्षो के लिए दोबारा चुना गया, लेकिन फीफा अध्यक्ष पद से हटने के साथ ही उन्हें यह पद छोड़ना पड़ता।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, “ब्लाटर ने मुझे 23 जुलाई को एक पत्र लिखकर बताया कि अगले आठ वर्ष के लिए फिर से चुना जाना सही नहीं होगा, क्योंकि फीफा के अध्यक्ष पद से वह सात महीने बाद हटने ही वाले हैं।”
फीफा के नए अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी, 2015 को होना है।
ब्लाटर 29 मई को फीफा अध्यक्ष पद पर पांचवें कार्यकाल के लिए चुने गए थे, हालांकि फीफा पर भ्रष्टाचार के व्यापक आरोप लगने के कारण कुछ ही दिन बाद उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी।