Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईओसी ने हवाई दुर्घटना में खिलाड़ियों की मौत पर शोक जताया

आईओसी ने हवाई दुर्घटना में खिलाड़ियों की मौत पर शोक जताया

जेनेवा, 11 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अर्जेटीना में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में फ्रांस के तीन एथलीटों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लंदन ओलम्पिक की तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली कैमिले मुफात, नौकाचालक 57 वर्षीया फ्लोरेंस अर्थऑड और बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाले मुक्केबाज एलेक्सिस वास्टिन की इस दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में कुल 10 लोगों की मौत हुई।

एक टीवी रियलिटी शो के लिए शूटिंग के दौरान दो हेलीकॉप्टरों के आपस में टकरा जाने के कारण उनमें सवार इन लोगों की मौत हो गई।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा, “हम इस समाचार को सुन कर स्तब्ध हैं। हमारी संवेदना उन एथलीटों के परिवार और दोस्तों के साथ है। उनके निधन से हमारे ओलम्पिक परिवार ने तीन अच्छे एथलीट खो दिए।”

आईओसी के अनुसार एथलीटों के निधन के शोक में ओलम्पिक झंडा तीन दिन तक झुका रहेगा।

विश्व तैराकी संघ (एफआईएनए) ने भी मुफात के निधन पर शोक जताया है। मुफात लंदन ओलम्पिक (2012) में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा की स्वर्ण पदक विजेता थीं।

आईओसी ने हवाई दुर्घटना में खिलाड़ियों की मौत पर शोक जताया Reviewed by on . जेनेवा, 11 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अर्जेटीना में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में फ्रांस के तीन एथलीटों की मौत पर शोक व्यक जेनेवा, 11 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अर्जेटीना में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में फ्रांस के तीन एथलीटों की मौत पर शोक व्यक Rating:
scroll to top