नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मशहूर खेल उत्पाद निर्माता कंपनी लि-निंग शुक्रवार से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक में भारतीय ओलम्पिक दल की आधिकारिक किट साझेदार होगी।
इस बात की घोषणा भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने बुधवार को की।
इस करार के बाद ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ी और अधिकारी लि-निंग के परिधानों में दिखेंगे।
इस मौके पर आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, “मैं लिं-निंग का हमारे किट साझेदार के रूप में स्वागत करता हूं। उन्होंने खिलाड़ियों को अच्छी गुणवत्ता वाली किट प्रदान करने का काम किया है।”
उन्होंने कहा, “अच्छी गुणवत्ता वाली किट हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाएगी। मुझे भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी इस बार ज्यादा पदक लेकर लौटेंगे।”