अदन (यमन), 5 मार्च (आईएएनएस)। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रविवार को यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में गोलीबारी कर दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, आईएस की आधिकारिक समाचार एजेंसी अमाक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने अदन के मनसौराह में दो ‘विधर्मी सैनिकों’ की हत्या कर दी।
आतंकी समूह ने चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें से दो में उसके लड़ाके अदन में हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस बीच, एक स्थानीय सुरक्षा सूत्र ने हत्या की पुष्टि की है।
नाम न छापने की शर्त पर उसने सिन्हुआ को बताया, “आतंकियों ने अदन के बंदरगाह पर दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। हत्या उस वक्त की गई जब वे अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे।”
पिछले माह, आईएस ने अदन में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा समर्थित आतंक विरोधी बलों के मुख्यालय पर दो आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसमें छह सैनिक मारे गए थे।