काहिरा, 4 अक्टूबर – इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक और ब्रिटिश बंधक का सिर कलम कर दिया है और इसका वीडियो जारी करते हुए ब्रिटेन तथा अमेरिका को चेतावनी दी है।
ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग उन सहायताकर्मियों में थे, जो सीरिया में लोगों की मदद के लिए गए थे। आईएस ने वर्ष 2013 में उन्हें बंधक बना लिया था।
आईएस द्वारा सिर कलम किए जाने की यह चौथी घटना है। इससे पहले आईएस दो अमेरिकी पत्रकारों तथा एक ब्रिटिश सहायताकर्मी का सिर कलम कर उनकी हत्या कर चुका है।
ताजा वीडियो में आईएस ने अमेरिकी सहायताकर्मी पीटर कासिंग को दिखाते हुए कहा है कि यदि इराक में उसके खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की गई तो अगला निशाना पीटर को बनाया जाएगा।
वीडियो में सिर से पैर तक ढके आईएस आतंकवादी उसी ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोल रहा था, जैसा कि ब्रिटिश बंधक डेविड हेन्स का सिर कलम करने वाले आईएस आतंकवादी को पूर्व के वीडियो में बोलते देखा गया था।