Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आईएस ने अलेप्पो में सीरियाई सुरक्षाबलों का आपूर्ति मार्ग काटा

आईएस ने अलेप्पो में सीरियाई सुरक्षाबलों का आपूर्ति मार्ग काटा

पैन अरब एल मायादीन टेलीविजन की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ने अलेप्पो जाने वाले मार्ग पर तीन जगहों पर कब्जा जमा लिया।

रपट के मुताबिक, सीरियाई सेना सड़क को पुन: खोलने के काम में लगी है, जो शहर के लिए सीरियाई सुरक्षा बलों का एकमात्र आपूर्ति मार्ग है।

अन्य रपटों के मुताबिक, सड़क पर पुन: कब्जा करने के लिए पूर्वी अलेप्पो से सुरक्षाबलों के काफिले को रवाना किया गया है।

इस बीच, सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सड़क के आसपास विभिन्न मोर्चो पर घमासान लड़ाई चल रही है।

उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना तथा कुर्दिश समर्थक सीरिया डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने हाल में अलेप्पो से आतंकवादी संगठन को खदेड़ दिया था।

आईएस ने अलेप्पो में सीरियाई सुरक्षाबलों का आपूर्ति मार्ग काटा Reviewed by on . पैन अरब एल मायादीन टेलीविजन की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ने अलेप्पो जाने वाले मार्ग पर तीन जगहों पर कब्जा जमा लिया।रपट के मुताबिक, सीरियाई सेन पैन अरब एल मायादीन टेलीविजन की सोमवार की एक रपट के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ने अलेप्पो जाने वाले मार्ग पर तीन जगहों पर कब्जा जमा लिया।रपट के मुताबिक, सीरियाई सेन Rating:
scroll to top