बेरुत, 11 सितंबर – सीरिया में मुख्य विपक्षी राजनीतिक गठजोड़ राष्ट्रीय गठबंधन ने कहा है कि वह सुन्नी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) को परास्त करने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करना चाहता है। एक बयान में सीरियाई राष्ट्रीय गठबंधन के अध्यक्ष हादी अल-बहरा ने अमेरिकी कांग्रेस से यथाशीघ्र अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आईएस के साथ लड़ाई की योजना को मंजूरी देने फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) को प्रशिक्षण एवं हथियारों से लैस करने का आग्रह किया है।
गठबंधन का यह रुख ओबामा के एक दिन पहले दिए गए संबोधन कि उनका देश सीरिया में आईएस पर हमला कर सकता है और इराक में हमले तेज करेगा। ओबामा ने कहा था कि उनका देश जहां भी आईएस के आतंकवादी मौजूद हैं उन्हें तबाह करेगा।
ओबामा ने कहा था, “मैं यह पहले ही साफ कर चुका हूं कि हमारे देश के लिए खतरा बन रहे आतंकवादियों को हम जहां भी वे हैं वहां से ढूंढ़ निकालेंगे। इसका मतलब यह है कि मैं सीरिया में भी आईएस के खिलाफ कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटूंगा। यह मेरे राष्ट्रपतित्व का बुनियादी सिद्धांत है यदि आप अमेरिका को धमकी देंगे तो आप कहीं भी नहीं छिप सकते।”