वाशिंगटन, 6 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ सुरक्षा बलों के जल्द इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अमेरिकी कांग्रेस को एक प्रस्ताव भेजेंगे। व्हाइट हाउस तथा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष जॉन बोहनर ने यह जानकारी दी।
समाचार चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि सैन्य बलों के इस्तेमाल के अधिकार (एयूएमएफ) के लिए प्रशासन कांग्रेस को जल्द ही एक प्रस्ताव भेजेगा। वहीं बोहनर ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में एयूएमएफ भेजने की उम्मीद कर रहे हैं।
बोहनर ने कहा, “जब युद्ध छेड़ने की बारी हो, तो कांग्रेस को राष्ट्रपति के हाथ नहीं बांधने चाहिए। “
विधेयक कब तक पेश होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
उल्लेखनीय है कि ओबामा ने कांग्रेस की परवाह किए बिना इराक तथा सीरिया में हवाई हमलों को मंजूरी दी थी।
आईएस पर हमले के पीछे व्हाइट हाउस का तर्क है कि 2001 एयूएमएफ के तहत 9/11 के अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रपति के पास युद्ध लड़ने की अनुमति देने का अधिकार है, और चूंकि आईएस अल कायदा की ही एक शाखा है, इसलिए कोई परेशानी नहीं है।