कोलकाता, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता के सह-मालिक और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा है कि वह बंगाल के दिग्गज फुटबाल क्लबों ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के आईएसएल में शामिल होने से उनके क्लब को कोई फर्क नहीं पड़ता।
ऐसी अटकलें हैं कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान आईएसएल के आगामी तीसरे संस्करण में उतर सकती हैं।
खबरों के मुताबिक अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और उसका व्यापारिक एवं विपणन साझेदार फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट (एफएसडीएल) ईस्ट बंगाल और मोहन बागान को आईएसएल में लाने पर विचार कर रहे हैं।
पूरी संभावना है कि अगर दोनों क्लब आईएसएल में शामिल होती हैं तो एटलेटिको के प्रशंसक बंट सकते हैं।
गांगुली ने इस पर कहा, “पहले ऐसा होने दीजिए। इसके बाद हम देखेंगे। मैं सिर्फ अपने क्लब के बारे में सोच रहा हूं। मेरा क्लब एटीके है।”
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “पिछले सेमीफाइनल में करीब 75,000 दर्शक मैच देखने स्टेडियम में आए थे। आप देख सकते हैं कि ब्राजील और अर्जेटीना के बीच जब भी मैच होता है, स्टेडियम खचाखच भरा होता है। मुझे भरोसा है कि जब मोहन बागान या ईस्ट बंगाल हमारी टीम एटीके के खिलाफ खेलेंगे को स्टेडियम खचाखच भरे होंगे।”
ऐसी अटकलें हैं कि अभिनेता शाहरुख खान के मोहन बागान में सह-मालिक बन सकते हैं।
गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह क्लब के लिए अच्छा होगा। वह (शाहरुख) जो भी करते हैं हमेशा अच्छा करते हैं।”