मुंबई, 20 दिसम्बर – इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में शनिवार को एटलेटिको डी कोलकाता और केरला ब्लास्टर्स के बीच खिताबी जंग होगी। पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स और साथी खिलाड़ी रह चुके सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डी कोलकाता के बीच यह मैच मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है।
ढाई महीने के रोमांचक सफर के बाद आईएसएल का यह पहला खिताबी मुकाबला दो फुटबाल टीमों के अलावा क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच खिताब अपने नाम करने की भी जंग होगी।
गौरतलब है कि केरल ने संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल चरण में चेन्नईयन एफसी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई में खेले गए दूसरे चरण के सेमीफाइनल के अतिरिक्त समय में केरल के मिडफील्डर स्टीवन पियरसन ने गोल दागा।
वहीं, कोलकाता ने गोवा को मात दी। पहला चरण गोलरहित रहने के बाद कोलकाता ने दूसरे सेमीफाइनल में गोवा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।
फाइनल में हालांकि कोलकाता के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय स्ट्राइकर फिकरू टेफेरा का नहीं खेलना होगा। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है और इसे देखते हुए क्लब ने उन्हें मुक्त भी कर दिया है। फिकरू इलाज के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
दूसरी ओर, आधार खिलाड़ी लुइस गार्सिया के भी चोट के कारण नहीं खेलने के आसार को देखते हुए टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
भारतीय डिफेंडर अर्नब मोंडल की टीम में वापसी से कोलकाता की रक्षा पंक्ति में निश्चित रूप से मजबूती आएगी।
केरल की बात करें तो टीम मुख्य रूप से अपने स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी कनाडा के इयान ह्यूम पर निर्भर करेगी। इंग्लैंड के माइकल चोपड़ा भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
लीग के शुरुआती दौर में लंबे समय तक अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाला कोलकाता भले ही इस समय पटरी से उतरा हुआ नजर आ रहा हो लेकिन पिछले 12 मैचों में केवल एक जीत हासिल करने वाली यह टीम पलटवार करने का माद्दा रखती है। केरल को निश्चित रूप से इससे सावधान रहना होगा।