इस्लामाबाद, 4 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी, इंटर सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में खुलासा किया है कि उसने इस साल मई महीने में देश भर में 6,856 टेलीफोन काल्स टैप किए हैं।
डॉन द्वारा गुरुवार को जारी रपट के अनुसार, यह सूचना सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष 19 साल पुराने फोन टैपिंग मामले में बुधवार को साझा की गई।
उपमहाधिवक्ता (डीएजी) साजिद इलियास भट्टी द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों के बाद अदालत ने कहा कि आईएसआई ने फरवरी में 6,523 फोन नंबर, मार्च में 6,819 और अप्रैल में 6,742 और मई में 6,856 नबंर टैप किए हैं।
यह गोपनीय रपट आईएसआई की ओर से डीएजी ने 22 मई को पेश की। कानून अधिकारी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) द्वारा तैयार अन्य रपट को पेश करते हुए कहा कि उसने देशभर में 5,594 फोन नंबर की काल्स टैप किए हैं।