वाशिंगटन, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पेरिस में आतंकवादी हमले के अगले दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान से अलग रुख दिखाते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) पर ‘नियंत्रण नहीं पाया जा सकता।’ उसे ‘परास्त’ किया जाना चाहिए।
वाशिंगटन, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार व पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पेरिस में आतंकवादी हमले के अगले दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बयान से अलग रुख दिखाते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) पर ‘नियंत्रण नहीं पाया जा सकता।’ उसे ‘परास्त’ किया जाना चाहिए।
हिलेरी ने शनिवार रात आयोवा प्रांत के डेस मोइनेस शहर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई बहस में कहा, “हमें आईएसआईएस को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद नेटवर्क के लिए एक अग्रणी खतरे के रूप में देखना होगा। इस पर नियंत्रण नहीं बल्कि इसका सफाया किया जाना चाहिए।”
पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले से पूर्व गुरुवार को ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि इराक एवं सीरिया में आईएसआईएस पर काबू पा लिया गया है।
हिलेरी ने बाद में पेरिस हमले के संदर्भ में दी अपनी प्रतिक्रिया को संभालते हुए कहा, “राष्ट्रपति ने लगातार कहा है कि जो आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा हम उनका सहयोग करेंगे, जिससे मैं सहमत हूं।”
वहीं, हिलेरी के दोनों प्रतिद्वंद्वियों, वरमोंट सीनेटर बर्नी सैंर्ड्स और मैरीलैंड के पूर्व गवर्नर मार्टिन ओ’मैली ने एक सीनेटर के रूप में इराक युद्ध का समर्थन करने पर हिलेरी की निंदा की।
सैंर्ड्स ने कहा, “मैं कहूंगा कि इराक पर विनाशकारी हमला एक ऐसी चीज है, जिसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं। इस हमले ने इस क्षेत्र को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है और अल कायदा व आईएसआईएस के उत्थान की राह दिखाई है।”
वहीं, मैली ने तर्क दिया कि समस्या हिलेरी द्वारा इराक आक्रमण को सम्मति देने तक सीमित नहीं है। उन्होंने इसके व्यापक प्रभावों की ओर इंगित किया।
रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के उलट किसी भी डेमोक्रेटिक नेता ने आतंकवादियों के बारे में बात करने के दौरान ‘रेडिकल इस्लाम’ (चरमपंथी इस्लाम) शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
हिलेरी ने कहा, “मैं नहीं मानती, हम इस्लाम से युद्ध कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि हम सभी मुसलमानों से युद्ध कर रहे हैं।”
‘चौड़े ब्रश’ से सभी को एक रंग में रंगने के प्रति आगाह करते हुए हिलेरी ने कहा, “हम हिंसक चरमपंथ से युद्ध कर रहे हैं।”