नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संदिग्ध वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा की न्यायिक हिरासत एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को एक महीने के लिए बढ़ा दी।
नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संदिग्ध वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा की न्यायिक हिरासत एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को एक महीने के लिए बढ़ा दी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश पंडित ने सिद्दिबापा की न्यायिक हिरासत एक महीने बढ़ा दी। इसके पहले संदिग्ध की 30 दिनों की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद उसे एक अदालत में पेश किया गया।
आईएम के लिए धन जुटाने का काम करने वाला सिद्दिबापा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल में रहता था।
उसे भारत में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था। इसके पहले उसे दुबई से यहां लाया गया था। दुबई में उसने आईएम के लिए भारतीय युवाओं की कथित तौर पर भर्ती करता था और उनकी गतिविधियों के लिए धन देता था।
एनआईए ने आरोप लगाया है कि सिद्दिबापा इलेक्ट्रॉनिक संपर्क के जरिए आईएम सदस्यों के संपर्क में रहता था।
उसके खिलाफ दिसंबर 2013 में एक रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था।
जुलाई 2006 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों, दिल्ली में 2008 में हुए विस्फोटों और 2010 में बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए भी सिद्दिबापा वांछित था।