नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शुक्रवार को नई दिल्ली के आईपी एस्टेट स्थित आईएमए मुख्यालय परिसर में पहला आईएमए जन औषधि मेडिकल स्टोर खोला।
इस स्टोर में आम तौर पर प्रयोग की जाने वाली 118 दवाएं अपने जेनरिक फॉर्म में बाजार दरों के मुकाबले 80 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। स्टोर का उद्घाटन केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने किया।
इस मौके पर आईएमए को इस पहल के लिए बधाई देते हुए अहीर ने कहा कि उच्च गुणवत्ता की दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होने से आम लोगों का मासिक खर्च कम होगा और इससे उनका आर्थिक बोझ कम होगा।
इस स्टोर पर उपलब्ध सभी दवाएं भारत सरकार के जन औषधि विभाग से प्रमाणित होंगी, जिनकी गुणवत्ता भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई, ब्यूरो ऑफ फार्मा द्वारा सत्यापित होगी।
यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि यह स्टोर सोमवार से रविवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुला रहेगा। एक कुशल फर्मासिस्ट न केवल मरीजों को दवाएं देगा, बल्कि उन्हंे एक दवा से दूसरी दवा के अंतर संबंध, दवा के खाने के अंतर संबंध और उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी भी देगा।
इस मौके पर आईएमए के महासचिव डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा कि देश में समाजिक-आर्थिक विषमता और जीवनशैली के विभिन्न कारणों से लगातार बढ़ती बीमारियों की वजह से किफायती स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए बेहद जरूरी हो गई हैं।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आईएमए की हर प्रदेश शाखा को ऐसे केंद्र अपने परिसर में खोलने की सलाह दी जाएगी।