Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आईएमए मुख्यालय में खुला निशुल्क क्लीनिक

आईएमए मुख्यालय में खुला निशुल्क क्लीनिक

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। नई दिल्ली के आईपी एस्टेट में स्थित आईएमए मुखालय परिसर में पहला आईएमए जन औषधि जेनरिक ड्रग स्टोर सफलतापूर्वक खोलने के बाद अब आईएमए ने मुफ्त क्लीनिक खोला है। शुरुआत में यह क्लीनिक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा।

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। नई दिल्ली के आईपी एस्टेट में स्थित आईएमए मुखालय परिसर में पहला आईएमए जन औषधि जेनरिक ड्रग स्टोर सफलतापूर्वक खोलने के बाद अब आईएमए ने मुफ्त क्लीनिक खोला है। शुरुआत में यह क्लीनिक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा।

इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव पद्मश्री डॉ के. के. अग्रवाल ने कहा कि यह ओपीडी प्रोजेक्ट ‘जिसका कोई नहीं उसका आईएमए’ स्लोगन के साथ चलेगा।

इस ओपीडी के अंतर्गत न सिर्फ मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि जिन मरीजों को डायग्नोज से जुड़ी समस्याएं होंगी उनके बारे में विषेशज्ञों की राय का इंतजाम भी किया जाएगा।

जन औषधि सेंटर के तहत ड्रग स्टोर पर दवाएं बाजार दर के मुकाबले 10 से 20 प्रतिशत मूल्य पर मिलेंगी।

आईएमए मुख्यालय में खुला निशुल्क क्लीनिक Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। नई दिल्ली के आईपी एस्टेट में स्थित आईएमए मुखालय परिसर में पहला आईएमए जन औषधि जेनरिक ड्रग स्टोर सफलतापूर्वक खोलने के बाद अब आईएमए ने नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। नई दिल्ली के आईपी एस्टेट में स्थित आईएमए मुखालय परिसर में पहला आईएमए जन औषधि जेनरिक ड्रग स्टोर सफलतापूर्वक खोलने के बाद अब आईएमए ने Rating:
scroll to top