बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन के सेबास्टियन कोए बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के 50वें वार्षिक सम्मेलन में संघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए।
कोए ने कहा कि आईएएएफ का अध्यक्ष चुना जाना उनके लिए करियर के अहम क्षणों के लिहाज से ओलम्पिक में स्वर्ण जीतना या लंदन ओलम्पिक के सफल आयोजन से भी अधिक है।
कंजर्वेटिव पार्टी से चुने गए ऊपरी सदन के सदस्य कोए ओलम्पिक की 1,500 मीटर स्पर्धा में दो बार विजेता रह चुके हैं और लंदन ओलम्पिक-2012 के मुख्य आयोजक भी रहे।
समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ ने बुधवार को कोए के हवाले से कहा, “मेरे खयाल से इस कमरे में उपस्थित सभी लोग अपने बच्चे के जन्म को अपने जीवन का सबसे बड़ क्षण मानते होंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आप सभी के साथ काम करने और इस देश के खेल का भविष्य बनाने के लिए मिला यह मौका मेरे जीवन का उसके बाद दूसरा सबसे बड़ा क्षण है।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, बीजिंग में 22 अगस्त से शुरू होने वाले एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप से ठीक पहले हुए चुनाव में कोए ने यूक्रेन के दिग्गज पोल वॉल्ट खिलाड़ी सर्जेई बुबका को पछाड़कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। कोए को 115 मत मिले, जबकि बुबका को 92 मत मिले।
आईएएएफ के पिछले 16 वर्षो से अध्यक्ष रहे लेमाइन डियाक ऐसे समय में जा रहे हैं जब आईएएएफ डोपिंग विवाद में फंसा हुआ है और डियाक पर डोपिंग साक्ष्यों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थता के आरोप भी लग रहे हैं।
आईएएएफ अध्यक्ष पद की दौड़ शामिल दोनों ही प्रतिभागियों कोए और बुबका ने डोपिंग रोधी कार्यक्रमों में बड़े सुधार की बात कही, वहीं कोए ने मौजूदा विवाद को ‘युद्ध की घोषणा’ कहते हुए कुछ ज्यादा ही सख्त रुख अख्तियार किया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कोए को आईएएएफ अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
कैमरन ने ट्वीट किया, “कोए का आईएएएफ अध्यक्ष चुना जाना खुशी की बात है। वह एक महान एथलीट थे, जिनके नेतृत्व में लंदन ओलम्पिक-2012 बेहद सफल रहा।”