तेहरान, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने रविवार को ईरान से आग्रह किया कि वह देश के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित अनसुलझे मुद्दों को सुलझाने में सहयोग करे।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, आईएईए के प्रमुख युकिया अमानो रविवार को ईरान की राजधानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े सभी मुद्दे निपटा लिए जाएं। ईरान के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास इसके परमाणु कार्यक्रम के प्रति बढ़ेगा।
आईएईए ईरान के परमाणु मुद्दे पर हुए अंतर्राष्ट्रीय समझौते को लागू करने की कवायद में लगी हुई है। अमानो की यह यात्रा इसी कड़ी में हो रही है।
ईरान और आईएईए के बीच जुलाई में एक कार्ययोजना पर सहमति बनी थी कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बाकी मुद्दों को सुलझाया जाएगा। इसकी समय सीमा 15 दिसंबर रखी गई है। अमानो ने कहा कि इस दिशा में सकरात्मक प्रगति हो रही है।
अमानो ने रविवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ और ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सालेही से मुलाकात की।
अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और जर्मनी तथा ईरान के बीच हुए समझौते के मुताबिक, ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण होगा। ईरान परमाणु बम नहीं बनाएगा और आईएईए इसकी निगरानी करेगा। बदले में ईरान पर लगे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे।