Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आईआरसीटीसी की रेडियो टैक्सी संचालकों से साझेदारी

आईआरसीटीसी की रेडियो टैक्सी संचालकों से साझेदारी

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने नई दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उसने तीन प्रमुख रेडियो टैक्सी संचालकों – ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स- के साथ साझेदारी की है। कोई भी व्यक्ति अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टैक्सी बुक कर सकता है।

बयान में कहा गया है कि ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स पंजीकृत रेडियो टैक्सियां हैं और ये सभी नियमों का पालन करती हैं। इन सभी कैब्स को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जाता है। इनके सभी ड्राइवर प्रशिक्षित होते हैं और उनका पुलिस सत्यापन किया जाता है।

बयान के मुताबिक, रेडियो टैक्सी सेवा 23 रुपये प्रति किलोमीटर (रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच 28.50 रुपये प्रति किलोमीटर) की सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. के. मनोचा ने कहा, “इन रेडियो टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी से, हम हर यात्री की यात्रा को विश्वसनीय और सुरक्षित बनाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं।”

अभी रेडियो टैक्सी सेवा को दिल्ली/एनसीआर में शुरू किया गया है, लेकिन शीघ्र ही इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराने की योजना है।

मेरू कैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने कहा, “हम आईआरसीटीसी के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। आने वाले महीनों में अन्य शहरों में भी इस सुविधा का विस्तार करने की हमारी योजना है।”

मेगा कैब्स के अध्यक्ष और भारतीय रेडियो टैक्सी संघ के अध्यक्ष कुणाल ललानी ने कहा, “यह रेलवे मंत्रालय द्वारा उठाया गया एक स्वागत योग्य कदम है। हम वैसे अन्य शहरों में भी अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं जहां हम अभी मौजूद नहीं हैं।”

ईजी कैब्स के प्रबंध निदेशक राजीव विज ने कहा, “हम आईआरसीटीसी जैसे प्रसिद्ध मंच के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। लंबी रेल यात्रा के बाद, ग्राहकों को टैक्सी लेने के लिए अब लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना होगा।”

आईआरसीटीसी की रेडियो टैक्सी संचालकों से साझेदारी Reviewed by on . नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने नई दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रेडियो टैक्सी सेवा शुर नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने नई दिल्ली/राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रेडियो टैक्सी सेवा शुर Rating:
scroll to top