झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्विटर के जरिए सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों को ट्रेन से उतार लिया। पुलिस ने दोनों दोस्तों के परिजनों को सूचना दे दी है।
झांसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपनिरीक्षक अमित मीना और रामऔतार जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें ट्विटर के माध्यम से जानकारी हुई कि दो बच्चे आंध्रा से भागकर जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आंध्रा से आने वाली ट्रेन के जनरल कोच में जाकर देखा। जहां से उसे उन्हें उतार लिया और थाने ले आई। वहीं उनसे पूछताछ की गई।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्रणव और समीर बताया साथ ही उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। किशोरों ने अपनी उम्र लगभग 13 वर्ष और दोस्त होना बताया है। उनका कहना है, “उन्होंने हिमालय पर्वत का काफी नाम सुना है। वे हिमालय पर घूमने के लिए घर पर बिना बताए निकल आए थे।” आरपीएफ ने दोनों बच्चों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दे दी।