विजयवाड़ा, 21 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार के लिए 25 करोड़ रुपये की विशेष कोष की घोषणा की।
नायडू ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों, अधिकारियों और स्कूली विद्यार्थियों के साथ विभिन्न योगासन किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ शपथ भी ली कि वे तनावरहित जीवन जीने के लिए योग करेंगे।
नायडू ने कहा कि उनकी सरकार योग के प्रचार के लिए कोई भी धनराशि खर्च करने के लिए तैयार है, क्योंकि यह स्वास्थ्य, समृद्धि और धन निर्माण में सर्वोत्तम निवेश है।
तेलुगू देशम पार्टी (तदेपा) के प्रमुख ने कहा कि योग का अभूतपूर्व लाभ है, क्योंकि यह बीमारियों को रोकने, तनाव और अवसाद को कम करने, आत्मानुशासन और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है।
उन्होंने कहा, “योग हमारे जीवन का हिस्सा है। यह हमारे पूर्वजों द्वारा हमें दी गई सबसे बड़ी संपत्ति है। यह धर्म, जाति, क्षेत्र और आर्थिक दर्जे से ऊपर है।”
नायडू ने योग को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह प्रधामंत्री मोदी के ही प्रयास हैं कि संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। इसके समर्थन में कई देश आगे आए हैं।