हैदराबाद, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी।
आंध्र के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश को फोन कर महागठबंधन की जीत की बधाई दी।
नीतीश ने उसके बाद ट्वीट किया, “नायडू जी फोन कर बधाई देने के लिए धन्यवाद।”
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी फोन कर नीतीश को बधाई दी। राव ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि चुनाव परिणाम बिहार की जनता के नीतीश में विश्वास को दर्शाने वाला है।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष राव ने महागठबंधन के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी फोन कर बधाई दी और उम्मीद जताई की महागठबंधन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और उन्हें सुशासन प्रदान करेगा।
आंध्र प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने भी जद (यू) नेता नीतीश कुमार को फोन कर बधाई दी।