नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) के तहत आंध्र प्रदेश के 3,458 वॉर्ड्स वाले सभी 110 शहरी स्थानीय निकायों को 2019 के निर्धारित लक्ष्य से तीन साल पहले ही दो अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त कर दिया जाएगा।
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव राजीव गौबा ने एक बयान में कहा, “3,458 वॉर्डो में से 2,766 वॉर्ड खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिए जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में राज्य का दौरा किया था और स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुई प्रगति का आकलन करने के लिए सभी 110 निगम आयुक्तों और 13 जिला कलेक्टरों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की थी।
राज्य की यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से भी मुलाकात की और राज्य में खुले में शौच को समाप्त करने की दिशा में प्रगति के लिए उनके प्रयासों के प्रति संतुष्टि जताई थी।
गौबा ने कहा कि शेष 692 वॉर्डो में काम समाप्ति के करीब है और इस साल महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आंध्र प्रदेश के सभी 110 शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।