नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे अपना डिजाइन सेंटर अहमदाबाद में भारतीय डिजाइन संस्थान परिसर में स्थापति करेगा।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रेलवे के इस डिजाइन सेंटर का संचालन 10 करोड़ रुपये की निधि से मिलने वाले ब्याज से किया जाएगा। यह निधि रेल मंत्रालय जमा करेगा।
इस आशय के एक सहमति पत्र पर शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमन की उपस्थति में रेल मंत्रालय तथा एनआईडी के बीच हस्ताक्षर किए गए।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आलोक कुमार और एनआईडी के निदेशक पी. व्यास ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
उल्लेखनीय है कि रेल बजट 2015-16 में डिजाइन सेंटर स्थापित करने की घोषणा की गई थी।