गुवाहाटी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने पूरे असम में एक बड़ा अभियान चलाकर सोमवार को 26 बोडो और कर्बी आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुवाहाटी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने पूरे असम में एक बड़ा अभियान चलाकर सोमवार को 26 बोडो और कर्बी आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार आतंकवादियों में से 18 नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट के हैं, और आठ कर्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स केपीएलटी के हैं।
गिरफ्तार आतंकवादियों में एनडीएफबी का बम विशेषज्ञ देवेन गोयारी भी शामिल है, और अन्य तीन जिलों में 23 दिसंबर को हुए नरसंहार में शामिल रहे हैं, जिसमें 75 व्यक्ति मारे गए थे और दो लाख से अधिक विस्थापित हुए थे।
इस अभियान को पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल और एनआईए के संयुक्त दल ने चलाया।
गुवाहाटी स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोलाबारूद का भारी जखीरा बरामद हुआ है। इसमें मैगजीन सहित एक एके-56 राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल, 7.62 एमएम पिस्तौल के 25 चक्र कारतूस, नौ एमएम पिस्तौल के 54 चक्र कारतूस, हथगोले, पांच अन्य पिस्तौलें, दो देसी बम और नौ डेटोनेटर शामिल हैं।
एनडीएफबी के 11 आतंकवादी चिरांग जिले से गिरफ्तार किए गए, पांच उदलगुड़ी से और एक-एक बक्सा व गुवाहाटी से गिरफ्तार किए गए।
बयान में कहा गया है कि आठ कर्बी आतंकवादियों को कर्बी आंगलांग जिले के दिफु से गिरफ्तार किया गया।
खुफिया जानकारी के आधार पर सेना की रेड हॉर्न डिवीजन, पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने असम-अरुणाचल की सीमा से लगे इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।
अभियान में एनडीएफबी के पांच आतंकवादी गिरफ्तार किए गए, जिसमें संगठन के 13वीं बटालियन का कमान अधिकारी बिकुनस नरजारी उर्फ बिर्लागबई भी शामिल है।
एनडीएफबी के 11 अन्य आतंकवादी चिरांग जिले के पनबारी इलाके में गिरफ्तार किए गए। इसमें बम विशेषज्ञ गोयारी भी शामिल है।
अधिकारी ने कहा कि गोयारी ने दिसंबर में सेना को निशाना बनाकर देसी बम लगाने की एक असफल कोशिश की थी।
संगठन के एक प्लाटून कमांडर को बक्सा जिले के अंतैबारी इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि अर्धसैनिकों ने एनडीएफबी के एक अन्य कट्टर आतंकवादी को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया।
माना जा रहा है कि इस आतंकवादी ने गणतंत्र दिवस के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के लिए गुवाहाटी पहुंचा था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।