अगरतला, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरू जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के दो पहिए मंगलवार को त्रिपुरा की सीमा से लगे दक्षिण असम में पटरी से उतर गए।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा, “अगरतला-बेंगलुरू हमसफर एक्सप्रेस के दो पहिए दक्षिणी असम के करीमगंज जिले में आज (मंगलवार) सुबह पटरी से उतर गए। दुर्घटना राहत ट्रेन बदरपुर (दक्षिणी असम) से पहुंच गई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।”
उन्होंने कहा कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है और गाड़ी को पटरी पर लाने का काम प्रगति पर है।
हादसे की वजह से असम और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों से अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनें फंस गई हैं।
एनएफआर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और दक्षिणी असम से कई एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ी को लुमडिंग जंक्शन तक एक सिंगल लाइन पर चलाता है। लुमडिंग असम के मुख्य शहर गुवाहाटी से 200 किलोमीटर दूर है।