असम पुलिस के अनुसार राज्य के दो पश्चिमी ज़िलों में अलग-अलग घटनाओं में विद्रोहियों ने दस ग्रामीणों की हत्या कर दी. जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही संप्रदाय से ताल्लुक़ रखते थे.
पहली घटना बक्सा में नेशनल पार्क के क़रीब नरसिंह गांव में हुई, जबकि दूसरी कोकराझार के सपूतग्राम के बालापारा में आधी रात को.
बीती रात कोकराझार कस्बे में संदिग्ध विद्रोहियों ने एक पत्रकार की पिटाई भी की.बोडोलैंड मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन (एबीएमएसयू) के महासचिव रकीबुल इस्लाम ने कहा, 24 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. तब से ही मुसलमानों को बोडो संगठनों द्वारा धमकियां दी जा रही थीं. उनका मानना था कि मुसलमानों ने बोडो उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ वोटिंग की है.”