गुवाहाटी, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। असम में चुनाव बाद हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात बदमाशों ने राज्य में पत्रकारों को निशाना बनाया।
नलबारी जिले के मुकलमुआ में उपद्रवियों ने एक स्थानीय समाचार पत्र के संवाददाता, राजेन डेका पर गुरुवार देर रात हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। असम/पूर्वोत्तर में न्यूज 18 के उपासना बरुआ गोस्वामी पर पूर्वी असम के तिनसुकिया शहर में हमला हुआ।
असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए 23 अप्रैल को तीसरे चरण में अंतिम चरण का मतदान हुआ था।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने दो मीडियाकर्मियों के साथ मारपिटाई की घटना को बहुत निंदनीय बताया और कहा कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
सोनोवाल ने असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कुलधर सैकिया को भी इस संबंध में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस बीच राज्य पुलिस ने घटना के सिलसिले में कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।