गुवाहाटी, 26 जनवरी (आईएएनएस)। असम के तिनसुकिया जिले के दिग्बोई शहर में सोमवार को युनाइटेड लिबरेशन फंट्र ऑफ असम के वार्ता विरोधी धड़े के संदिग्ध उग्रवादियों ने दो बम विस्फोट किए, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक ए.पी. तिवारी ने कहा, “एक विस्फोट दिग्बोई शहर की सीमा पर हुआ, जबकि एक अन्य विस्फोट शहर में एक नाले के पास हुआ। दोनों ही बम विस्फोटक कम तीव्रता वाले थे और इसमें न तो कोई घायल हुआ और न ही किसी प्रकार की क्षति हुई।”
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जानकारी मिली थी कि गणतंत्र दिवस पर उग्रवादी कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं, जिसके बाद खास तौर पर राज्य में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी थी।
पुलिस ने ऊपरी असम के जोरहाट शहर में सोमवार को एक तात्कालिक विस्फोटक यंत्र भी बरामद किया गया है।
बीते साल 23 दिसंबर को असम के शोणितपुर, कोकराझार और चिरांग जिले में एनडीएफबी कार्यकर्ताओं के जनसंहार में महिलाओं और बच्चों समेत 80 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों ने राज्य में आतंकवाद रोधी अभियानों को तेज कर दिया है, खास तौर पर भारत-भूटान सीमा और असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर।