चेन्नई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। देश की अग्रणी भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,361 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.09 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस अवधि में कंपनी की आय 3,361 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी की आय 1,953.21 करोड़ रुपये रही थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 32.09 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी 167.21 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी।
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने कहा, “कंपनी ने इस दौरान अहम तरक्की की है। श्रीलंका और अफ्रीका से मिले निर्यात के ठेकों के अलावा हम नए बाजारों में अपनी पैठ बनाने, मौजूदा नेटवर्क में विस्तार और संयुक्त अरब अमीरात की ही तरह अन्य देशों में भी छोटे उत्पादन केंद्र शुरू करने के प्रति आशावान हैं।”
दासारी ने घरेलू बाजार के पटरी पर लौट आने के प्रति आत्मविश्वास व्यक्त किया और कहा कि कंपनी का खराब दौर गुजर चुका है।