नई दिल्ली। आईएएस अफसर अशोक खेमका के लिए राहत भरी खबर है। आईएएस खेमका की जल्द ही केंद्र में नियुक्ति की जाएगी। खेमका की नियुक्ति को कैबिनेट सचिव ने हरी झंडी दे दी है। उनपर लगे सभी आरोप खत्म कर दिए गए हैं।
हरियाणा की हुड्डा सरकार के समय खेमका पर पद के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगे थे। उन आरोपों को अब खत्म कर दिया गया है।
बता दें कि खेमका ने वाड्रा-डीएलफ डील रद्द की थी। डील रद्द करने को लेकर हुड्डा सरकार ने खेमका के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। हालांकि अब उनके लिए राहत भरी खबर आई है।