भोपाल-भोपाल के अशोकागार्डन थाने में सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शिकायत के बाद आरोपी थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने दो दिन के भीतर आरोपी से जवाब तलब की है।
गुरुवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी एवं पीसी शर्मा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पीएचक्यू पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को अशोका गार्डन थाने में हुए पूरे घटनाक्रम और टीआई हेमंत श्रीवास्तव की भूमिका की शिकायत की। दिग्विजय सिंह ने कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सरकारी कर्मचारी के सर्विस रुल्स के बारे में बताया और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का हवाला दिया।