कानूनी निवास की अवधि से अधिक समय तक रूस में रहने वाले लाखों विदेशियों को इस देश में दोबारा प्रवेश करने की 10 साल तक मनाही हो सकती है। यह बात रूस की संघीय प्रवासन सेवा के प्रमुख कोन्स्तांतिन रमादानोव्सकी ने कही है। इस संबंध में रूसी कानून में किए गए नए संशोधन 10 जनवरी से लागू हो जाएँगे।
कोन्स्तांतिन रमादानोव्सकी ने कहा- “आजकल रूस के क्षेत्र में ऐसे लगभग 30 लाख विदेशी नागरिक रहते हैं जो 90 दिन की कानूनी अवधि से भी अधिक समय से यहाँ रहते हैं।” नए संशोधनों के अनुसार, अब जो विदेशी नागरिक निर्धारित समय से 120 दिन अधिक रूस में रहेगा उसे तीन साल तक रूस में दोबारा प्रवेश करने की मनाही होगी और जो विदेशी 270 दिन तक अवैध रूप से इस देश में रहेगा उसके प्रवेश पर 5 साल तक पाबंधी लगी रहेगी। अगर कोई विदेशी नागरिक 360 से अधिक दिन तक रूस में अवैध रूप से रहेगा तो उसके दोबारा प्रवेश पर 10 साल तक प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
रेडिओ रूस से