Wednesday , 3 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » अवकाश दिनों में भी नियमित ओ.पी.डी बंद नहीं रहेगी लोक स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य संस्थाओं का समय निर्धारित

अवकाश दिनों में भी नियमित ओ.पी.डी बंद नहीं रहेगी लोक स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य संस्थाओं का समय निर्धारित

phअब सप्ताह में यदि दो दिन निरंतर शासकीय अवकाश रहता है तो द्वितीय अवकाश के दिन नियमित ओ.पी.डी. प्रात: 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं, चिकित्सालयों तथा आकस्मिक ड्यूटी के समय निर्धारण के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

चिकित्सालयों में ओ.पी.डी. की सेवाएँ बाह्य रोगियों के लिये प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अथवा पंजीकृत सभी रोगियों के परीक्षण तक खुली रहेगी। आदेशानुसार अब दोपहर 12.30 बजे के पूर्व किसी भी परिस्थिति में पर्ची बनाना बंद नहीं किया जायेगा। शाम को 5 से 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक ओ.पी.डी. खुली रहेगी। रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिनों में जिला तथा सिविल अस्पताल में आपातकालीन ओ.पी.डी. 24 घंटे खुली रहेगी तथा सभी विशेषज्ञ एवं चिकित्सक प्रात: 9 से 11 बजे तक अपने वार्डों में राउण्ड लेंगे।

आपातकालीन सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध

जिला एवं सिविल अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। यह व्यवस्था रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश के दिनों पर भी रहेगी। इन चिकित्सालय में चिकित्सकों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में प्रात: 8 से दोपहर 2, दोपहर 2 से रात्रि 8 तथा रात्रि 8 से प्रात: 8 बजे तक निर्धारित की गई है। 400 से अधिक बेड वाले चिकित्सालयों में आपातकालीन ड्यूटी पर दो-दो चिकित्सक की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार 200 से 400 शैय्याओं वाले चिकित्सालय में आपातकालीन सेवाओं के लिये प्रात: 8 से 2 एवं दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक एक-एक चिकित्सक तथा रात्रि 8 से प्रात: 8 बजे तक दो चिकित्सक की ड्यूटी रहेगी। 200 से कम बेड वाले चिकित्सालय में प्रति पाली एक-एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जायेगी।

मेटरनिटी विंग में स्त्री रोग, शिशु रोग तथा महिला चिकित्सा अधिकारियों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी रहेगी। यदि चिकित्सा अधिकारियों की संख्या 3 से कम हो तो कनिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएँ ली जायेंगी। यदि स्त्री रोग विशेषज्ञ को मिलाकर संख्या तीन हो तो उनकी रात्रिकालीन ड्यूटी रोटेशन में लगाई जायेगी।

विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे ऑन कॉल उपलब्ध

अन्य चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों को उपलब्धता के अनुसार कॉल ड्यूटी लगाई जायेगी। चिकित्सक गंभीर रोगियों को आपातकालीन सेवाएँ देने के लिये ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे। इन चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सकों को इसके लिये रोस्टर बनाकर ड्यूटी निर्धारित की जायेगी। आपातकालीन सेवा के समय आने वाले सभी गंभीर रोगियों का विवरण एक पृथक पंजी में दर्ज किया जायेगा। आपातकालीन ड्यूटी के चिकित्सक तथा अगली पारी के चिकित्सक के हेण्ड ओवर एवं टेक ओवर के पश्चात उपरोक्त पंजी पर दोनों चिकित्सकों के हस्ताक्षर होंगे।

पेथालॉजी रिपोर्ट उसी दिन मिलेगी

चिकित्सालयों में पेथालॉजी, एक्स-रे तथा बॉयोकेमिकल विभाग प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 से 6 बजे तक खुले रहेंगे। शेष समय आकस्मिक जाँच के लिये टेक्नीशियन ड्यूटी पर रहेंगे तथा चिकित्सक ऑन कॉल रहेंगे। पैथालॉजी सेम्पल्स की रिपोर्ट उसी दिन उपलब्ध की जायेगी।

इसके अतिरिक्त वार्ड में विशेषज्ञ एवं पी.जी.एम.ओ दोनों समय राउण्ड पर रहेंगे तथा केस शीट में फाईन्डिंग्स दर्ज करेंगे। ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सालय के सभी गंभीर रोगियों को देखेंगे।

अवकाश दिनों में भी नियमित ओ.पी.डी बंद नहीं रहेगी लोक स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य संस्थाओं का समय निर्धारित Reviewed by on . अब सप्ताह में यदि दो दिन निरंतर शासकीय अवकाश रहता है तो द्वितीय अवकाश के दिन नियमित ओ.पी.डी. प्रात: 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अब सप्ताह में यदि दो दिन निरंतर शासकीय अवकाश रहता है तो द्वितीय अवकाश के दिन नियमित ओ.पी.डी. प्रात: 9 से 11 बजे तक खुली रहेगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व Rating:
scroll to top