Friday , 15 November 2024

Home » खेल » अल-अतिया ने जीती डकार रैली

अल-अतिया ने जीती डकार रैली

ब्यूनस आयर्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कतर के नासीर अल-अतिया ने 9,000 किलोमीटर की दुष्कर रेस को पूरा करते हुए अपना दूसरा डकार रैली खिताब जीत लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दो हफ्ते तक चले इस रैली का समापन शनिवार को हुआ। कार रेस वर्ग के पांच दौर में अल-अतिया पहले स्थान पर रहे।

अल-अतिया इससे पहले 2011 में इस प्रतिष्ठित रैली को जीतने में सफल रहे थे। वह ओलंपिक-2012 की स्कीट शूटिंग स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे।

अल-अतिया ने रैली के 13वें और आखिरी दौर में छठा स्थान प्राप्त किया। भारी वर्षा के कारण इस दौर को 34 किलोमीटर तक ही सीमित कर दिया गया था।

अल-अतिया से 35 मिनट पीछे रहते हुए दक्षिण अफ्रीका के गिनेल डि विलियर्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पोलैंड के क्रिजस्तोफ होलोविस्जक तीसरे स्थान पर रहे।

मोटरसाइकल रेस स्पर्धा में स्पेन के मार्क कोमा विजयी रहे।

इस बार डकार रैली पोलैंड के मोटरसाइकल चालक मिखाल हर्निक की निर्जलीकरण से हुई मौत से भी चर्चित रही।

उल्लेखनीय है कि 2009 से डकार रैली के दक्षिण अमेरिका में स्थानांतरित करने के बाद से यह पांचवी मौत है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

अल-अतिया ने जीती डकार रैली Reviewed by on . ब्यूनस आयर्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कतर के नासीर अल-अतिया ने 9,000 किलोमीटर की दुष्कर रेस को पूरा करते हुए अपना दूसरा डकार रैली खिताब जीत लिया।समाचार एजेंसी सिन्ह ब्यूनस आयर्स, 18 जनवरी (आईएएनएस)। कतर के नासीर अल-अतिया ने 9,000 किलोमीटर की दुष्कर रेस को पूरा करते हुए अपना दूसरा डकार रैली खिताब जीत लिया।समाचार एजेंसी सिन्ह Rating:
scroll to top