दमिश्क, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित इलाकों से हजारों परिवारों को बाहर निकाला गया है।
देश के राष्ट्रीय टीवी चैनल की रपट के अनुसार, अलेप्पो शहर से जिन परिवारों को खाली कराया गया है, वे सरकार द्वारा नियंत्रित हिस्सों में पहुंच गए हैं।
सीरिया की सरकार ने विद्रोही नियंत्रित इलाकों में रह रहे परिवारों को वहां से हटकर सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में आने के लिए कहा है, जिसके बाद हजारों परिवारों को अलेप्पो प्रांत से हटाया गया।
सीरिया के कुछ परिवारों ने सरकार द्वारा बेहतर जीवन जीने के प्रस्ताव मिलने के बाद विद्रोही नियंत्रित इलाकों को छोड़ दिया।
एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अलेप्पो प्रांत में राजनीतिक खुफिया निकाय ने नागरिकों को सरकार द्वारा नियंत्रित इलाकों में आने का आमंत्रण दिया है।