कंपनी द्वारा न्यूयार्क स्टॉक एकसचेंज में मंगलवार को दी गई सूचना के मुताबिक कंपनी को वैश्विक रूप देने और चीन से बाहर उसका विस्तार करने के लिए इवांस अलीबाबा की अंतर्राष्ट्रीय रणनीति बनाने और उसे लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल झांग ने कहा कि कंपनी वर्षो से वैश्वीकरण की नींव तैयार करने में लगी थी और अब इस महत्वाकांक्षा को साकार करने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय टीम की जरूरत है।
इवांस तभी से अलीबाबा के स्वतंत्र निदेशक हैं, जब सितंबर 2014 में कंपनी का आईपीओ आया था।