श्रीनगर, 22 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता मिरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को यहां घर में नजरबंद रखा है।
यहां सोमवार को रिजवान असद पंडित (28) की हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके विरोध में अलगाववादियों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। प्रशासन ने इसी के मद्देनजर मिरवाइज को घर में नजरबंद किया है।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता अली मुहम्मद सागर, नासिर सोगामी और अन्य ने पंडित की हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को एक प्रदर्शन मार्च निकाला था।
पुलिस के अनुसार, पंडित को आतंकवाद से जुड़े मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।