सैन जुआन (प्यूटरे रिको), 7 जून (आईएएनएस)। सर्गेइ एग्वेरो के पहले अंतर्राष्ट्रीय हैट्रिक की मदद से अर्जेटीना ने रविवार को यहां खेले गए दोस्ताना फुटबाल मैच में बोलिविया को 5-0 से हरा दिया।
अर्जेटीना को अगले सप्ताह चिली में शुरू हो रहे कोपा अमेरिका कप में खेलना है और इसी क्रम में उसने कई देशों के साथ अभ्यास मैच खेले। इस क्रम में उसने कोस्टा रिका और बोस्निया हर्जेगोविना को हराया।
एग्वेरो के अलावा इस मैच में कार्यकारी कप्तान एंजेल डी मारियो ने भी दो गोल किए। लियोनेल मेसी की गैरमौजूदगी में मारियो इस मैच में कप्तान थे।
मारिया ने 25वें और 55वें मिनट में गोल किए जबकि एग्वेरो ने 29वें, 31वें और 51वें मिनट में गोल दागे।
अर्जेटीना को कोपा अमेरिका कप में अपना पहला मैच 13 जून को पराग्वे के साथ खेलना है। उसे ग्रुप-बी में रखा गया है।
मेसी अपने क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ रविवार को बर्लिन में युवेंतस के खिलाफ चैम्पियंस लीग फाइनल में खेले और उनकी टीम 3-1 से विजयी रही। अब मेसी कोपा अमेरिका कप के लिए अपनी टीम से जुड़ेंगे।