मेड्रिड, 25 मार्च (आईएएनएस)। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी 2018 विश्व कर क्वालीफायर में शुक्रवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम चिली के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वह अपने दे लिए सबसे अधिक मैच खेलने के हमवतन डिएगो साइमन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
डिएगो ने अर्जेटीना के साथ 106 मुकाबले खेले हैं।
अर्जेटीना के साथ यह मेसी का भी 106वां मैच होगा। 28 वर्षीय सुपरस्टार खिलाड़ी का लगातार रिकॉर्ड तोड़ना बरकरार है और वह निश्चित तौर पर अपने देश के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना के स्ट्राइकर गेब्रिएल बातिस्तुता के नाम 56 गोल हैं।
स्पेन के अग्रणी समाचार पत्र ‘एएस’ के अनुसार, पूर्व खिलाड़ी जेवियर जानेती अर्जेटीना के साथ खेले गए सबसे अधिक मुकाबलों की सूची में सबसे आगे हैं। उन्होंने टीम के साथ 143 मुकाबले खेले हैं। इसके बात मेसी के सह खिलाड़ी जेवियर मैशरानो (122) दूसरे और रॉबर्ट आयाला (115) तीसरे स्थान पर हैं।
हंगरी के खिलाफ मैत्रीपूर्ण मैच में 17 अगस्त, 2005 को अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले मेसी वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।