निझनी नोवगोरोड (रूस), 22 जून (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेटीना को ग्रुप डी के दूसरे मुकाबले 3-0 से करारी शिकस्त देने के बाद क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने माना कि यह जीत उनकी टीम के लिए आसान नहीं थी।
क्रोएशिया के लिए गुरुवार देर खेले गए मुकाबले में एंटे रेबिक, इवान रेकिटिक और लुका मोड्रिक ने गोल दागे।
मोड्रिक ने मैच के बाद कहा, “मैच के अंत में सबको लगा कि यह जीत हमारे लिए आसान रही लेकिन ऐसा नहीं था। मैं समझता हूं कि हम जीत के हकदरा थे लेकिन यह मैच जीतना हमारे लिए बिल्कुल आसान नहीं था। हमनें अच्छा खेले दिखाया और मेसी को गेंद पर नियंत्रण नहीं बनाने दिया क्योंकि वह अर्जेटीना के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है।”
उन्होंने यह भी माना कि उनकी टीम को इस जीत से अधिक उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है।
मोड्रिक ने कहा, “हमें इसी जीत से अधिक उत्साहित होने की बजाय आने वाले मैचों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इस जीत से हमार आत्मविश्वास बढ़ा है जिससे आने वाले मैचों में हमें बहुत मदद मिलेगी।”
क्रोएशिया ग्रुप डी के अपने अंतिम मुकाबले में मंगलवार को आइसलैंड से भिड़ेगी।