समाचार पत्र ‘ला नैसियन’ के मुताबिक, “अभियोजक गुलेरमो मैरिजुआन ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ इस कदम का ऐलान किया।”
अर्जेटीना की पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ धांधली के आरोपों का खुलासा कर चोरी के सिलसिले में जेल में बंद कारोबारी लियोनाडरे फारिना से हुई पूछताछ के दौरान हुआ। संघीय न्यायाधीश सेबेस्टियन कैसानेलो द्वारा 10 घंटे से भी अधिक समय तक की गई पूछताछ में फारिना ने किर्चनर के अतिरिक्त उनकी सरकार के कुछ अन्य मंत्रियों के नाम भी लिए थे।
वित्तीय अनियमितताओं में किर्चनर का नाम सामने आने पर जांचकर्ताओं ने उनसे भी पूछताछ की। उनसे उनके कार्यकाल के आखिरी दिनों में देश के केंद्रीय बैंक के संदिग्ध संचालन के सिलसिले में सवाल किए गए थे।
किर्चनर के अलावा उनकी सरकार में शामिल पूर्व संघीय योजना मंत्री जुलियो डी विडो पर भी आरोप लगाए गए हैं।