नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश की बर्खास्त सरकार को बहाल करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा को बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जो केंद्रीय मंत्री अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा फैसला लेने में शामिल थे, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश सरकार को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की एक व्यवसायी के साथ षडयंत्र रचने से जुड़ी बातचीत के कथित टेप की जांच कराने की मांग की।
सिब्बल ने कहा, “मैंने सुना है कि राजखोवा अवकाश पर हैं, उन्हें लंबे अवकाश पर जाना चाहिए। यदि वह नहीं पद छोड़ते हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।”
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, “मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार के वे मंत्री माफी मांगें, जो सरकार गिराने की इस साजिश का हिस्सा थे।”
मेरी तीसरी मांग यह है कि भाजपा नेताओं की एक व्यवसायी के साथ जो कथित रूप से बातचीत टेप की गई है, उसकी जांच की जाए।
सिब्बल की यह टिप्पणी सर्वोच्च न्यायालय से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबाम तुकी सरकार की बहाली का आदेश आने के बाद आई है।
उन्होंने कहा, “आज यह साबित हो गया कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है।”