दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को एक बार फिर सरकार बनाने का यकीन है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी लंबे समय के बाद सत्ता में वापसी का दंभ भर रही है. चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. महिलाओं और बुजुर्गों के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारी और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी और ग्रथियों के लिए सम्मान योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये महीने की सम्मान राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 31 दिसंबर से शुरू होगा.
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं. योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना है. इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को मानदेय देने का प्रावधान है. उन्हें लगभग 18,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. यह देश में पहली बार हो रहा है. पुजारी एक ऐसा वर्ग है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कारों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया.’